Chandauli News: यात्रा के दौरान 10 अमेरिकी डॉलर, 500 लीरा, मोबाइल फोन, नेकबैंड चोरी.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। लेबनान से अपने देश में होली मनाने वापस लौटे युवक का बैग उचक्कों ने यात्रा के दौरान ट्रेन में गायब कर दिया। युवक दिल्ली से डीडीयू तक की यात्रा कर रहा था। रविवार की दोपहर में ट्रेन के डीडीयू रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर पीड़ित ने जीआरपी में तहरीर दी। इसके आधार पर जीआरपी मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के गोसलडीह, सूरजपुरा विक्रमगंज निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह पिछले दो वर्ष से लेबनान देश में रह रहे थे। वह होली का त्योहार परिवार के साथ मनाने के लिए देश में वापस लौटे। दो दिन पहले दिल्ली पहुंचे। यहां से उन्होंने शनिवार की रात दिल्ली-पटना होली स्पेशल हमसफर एक्सप्रेस के एसी कोच एम-12 की सीट संख्या नौ पर सवार होकर दिल्ली से डीडीयू के लिए चला था। यहां उतरकर उन्हें सासाराम दूसरी ट्रेन से जाना था।

जीआरपी को दिए गए तहरीर के अनुसार रविवार की भोर में ट्रेन कानपुर के आगे चली थी और उनकी नींद खुली तो उनका हैंडबैग गायब मिला। ट्रेन में खोजबीन करने पर दूसरे कोच में उनका बैग मिल गया। लेकिन उसके पास से 1500 रुपये भारतीय मुद्रा, 10 अमेरिकी डॉलर, 500 लीरा, मोबाइल फोन, नेकबैंड आदि थे।

ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पर पहुंचने पर पीड़ित ने जीआरपी में तहरीर दी। इस संबंध में जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर शून्य पर मुकदमा दर्ज कर संबंधित थाने को भेजा जा रहा है।