Chandauli News: होली पर्व के मद्देनजर आरपीएफ ने डीडीयू जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू , डीडीयू नगर।
चंदौली। आगामी होली पर्व के मद्देनजर आरपीएफ ने डीडीयू रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों, पीएसबी हाल, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवरब्रिज, सभी प्लेटफार्मों पर जागरूकता अभियान चलाया। डीडीयू स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान यात्रियों से कहा गया कि अपने सामानों की सुरक्षा खुद करें। किसी अनजान व्यक्ति को सामान दिखाकर इधर-उधर न जाएं। संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की जानकारी जीआरपी, आरपीएफ व रेल अधिकारियों को दें, ताकि समय रहते संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा जा सके।

कहा गया कि अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए प्रसाद या पेय पदार्थ का सेवन न करें। उसमें जहर भी हो सकता है, इसके सेवन से आपकी जान भी जा सकती है। यात्रा के दौरान ट्रेन के दरवाजे पर न बैठें।

इस अभियान में एसएसआई आरएन राम, एसआई मुकेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह, पीएन राय, एससी नादर, आरक्षी सत्येंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव, अशोक कुमार, महिला आरक्षी संगीता आदि लोग मौजूद रहे।