Chandauli News: सबूतों का गट्ठर लेकर सीबीआई की टीम लखनऊ रवाना, मंडल स्तरीय अधिकारियों ने ली राहत की सांस.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेल मंडल में रेलवे के विभागीय प्रमोशन में पेपर लीक मामले की जांच करने आई सीबीआई की टीम बुधवार की भोर में सबूतों का गट्ठर लेकर लखनऊ रवाना हो गई। लगातार छह दिनों तक जांच पड़ताल के बाद बुधवार को टीम के रवाना होने से डीआरएम ऑफिस के मंडल स्तरीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

आपको बता दें, सीबीआई ने रेलवे में विभागीय प्रमोशन में बड़े पैमाने पर लेन-देन का खुलासा करते हुए लोको पायलट से चीफ लोको इंस्पेक्टर पद के लिए होने वाली परीक्षा के पहले ही पेपर लीक मामले का खुलासा किया। इस मामले में चार मार्च को वरीय मंडल विद्युत अभियंता परिचालन सुशांत परासर, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह के साथ लोको पायलट, कार्यालय अधीक्षक सहित 26 लोगों को गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई थी।

इस घटना की चर्चा हो ही रही थी कि सात मार्च को एक बार फिर सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम धमक पड़ी। टीम डीआरएम ऑफिस के बगल में स्थित गेस्ट हाउस में रुकी। इसके बाद रेलवे प्रशासन से सबूतों को एकत्र करने के लिए अस्थायी कार्यालय की मांग की। डीआरएम ऑफिस के पहले तल पर एक कमरा मिलने के बाद सीबीआई ने इसे अस्थायी कार्यालय बनाया। पेपर लीक मामले में पकड़े गए आरोपियों के कार्यालय अधीक्षकों से पूछताछ की।

यही नहीं, आरोपियों के बैंक अकाउंट, मोबाइल कॉल डिटेल सहित अन्य दस्तावेज एकत्र किए। एक-एक बिंदू पर सबूत एकत्र करने के बाद बुधवार की सुबह टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई। बुधवार को मंडल कार्यालय खुले रहे और समय से अधिकारी कर्मचारी पहुंचे लेकिन कार्यालय में सीबीआई टीम के वापस जाने की सूचना पर राहत की सांस ली। हालांकि, सीबीआई के वापस जाने के बाद लगभग एक सप्ताह तक हुई कार्रवाई को लेकर चर्चा होती रही।