Sonbhadra News: जिले में दिखा लोगों में होली का खुमार, होली के गीतों ने माहौल को किया रंगीन.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली का त्यौहार आज धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। लोगों के बीच होली का खुमार देखा गया। चारों तरफ होली के रंग में शराबोर दिखे लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं। साथ ही गलियों और चौराहों पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया और होली के गीतों ने माहौल को और रंगीन कर दिया।

जो दुकाने कभी नहीं बंद होती थी उन सभी दुकानदारों ने दुकान बंद कर रंगों भरी होली एक दूसरे के साथ खेलते नज़र आये। हालांकि कुछ छुटपुट दुकाने ज़रूर खुली दिखी और उन दुकानदारों ने भी आपसी उत्साह से परिपूर्ण होकर होली खेली। सबसे ज्यादा होली का खुमार बच्चों में देखने को मिल रहा है, बच्चे पिचकारियों और गुम्बारों में रंग भरकर एक-दूसरे पर चलाते नज़र आ रहे हैं।

वही प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के साथ एक दूसरे को बधाइयां देने का दौर लगातार जगह-जगह देखा गया। सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण होकर जिले की जनता ने होली मनाया। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने समूह में होकर ढोल मजीरा बजाते हुए फाग गीत गाकर एक दूसरे को अबीर व रंग लगाकर खूब मनोरंजन किया। वहीं युवाओं की टोली ने कपड़ा फाड़ होली खेली। युवा वर्ग चेहरों पर रंग बिरंगे मास्क के साथ ही साथ कई प्रकार के होली टोपी व बाल लगाकर होली गीत की धुन पर खूब नृत्य किया।

इस बार की होली का त्यौहार जुमे के दिन पड़ा है, इसके मद्देनजर जिले की पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर नज़र आई। जिले के कई शहरों के कई इलाकों में पुलिस हाईअलर्ट पर है। जिसके देखते हुए पुलिस द्वारा कई इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया गया है। होली पर्व को लेकर डीजे, बाइकर्स गैंग एवं शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर प्रशासन विशेष निगरानी रखे हुए थी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि होली पर्व को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे। किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्क्षण स्वास्थ्य सेवा मुहैया हो सके।