Sonbhadra News: बंधी में नहाने गए व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मनबसा गांव में स्थित बियाझरिया बंधी में शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे नहाने गए एक व्यक्ति की पानी मे डूबने से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह तकरीबन आठ बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित बियाझरिया बंधी में 45 वर्षीय हरिवंश पुत्र रूप शाह निवासी मनबसा नहाने गया था।

नहाते समय हरिवंश अचानक पानी मे डूबने लगा। यह सब देख ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकाल कर आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर लाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक मनोज इक्का ने बताया कि मेमो के माध्यम से इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। वही हरिवंश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।