Chandauli News: कार ने बच्ची को मारी टक्कर, बच्ची की हुई मौत, शराब के नशे में कार चला रहा था युवक.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड सपा कार्यालय के पास शुक्रवार शाम नशे में धुत एक कार चालक ने सड़क किनारे जा रही दो बच्चियों को टक्कर मार दिया, जिससे 12 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने कार और चालक को कोतवाली ले आई। मृतक बच्ची निशा और एक और बच्ची मुगलसराय मार्केट में पैदल चल रही थीं। इसी दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार चालक नशे में होने के कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल भेजा गया। निशा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बाबत मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने नशे में धुत कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटना में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।