Chandauli News: होली की पार्टी के दौरान अचानक चली गोली, पार्टी में मौजूद युवक घायल.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में एक स्थान पर शराब पार्टी के दौरान अचानक तमंचे से गोली चल गई, जिससे एक युवक के बांह में गोली लग गई। घटना के बाद युवकों ने घायल साथी को गोधना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक का उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती स्थित होटल के पास कुछ युवक होली के अवसर पर शराब पार्टी कर रहे थे। शराब पार्टी के दौरान येशु नामक युवक के पास मौजूद पिस्टल से गोली चल गई। गोली वहीं पास में खड़े आकाश नामक युवक की बांह में लग गई।

घटना के बाद युवक घायल हो गया। आसपास मौजूद युवकों ने घायल को गोधना स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां युवक की बांह से गोली निकाली गई। युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि गोली चलने की घटना संज्ञान में आई है, मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई है।