Chandauli News: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पीथापुर गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक घर से नोनार तुलसी आश्रम बाजार में जा रहा था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार नागनपुर गांव निवासी उदयनारायण राजभर का 22 वर्षीय पुत्र सूरज राजभर नागनपुर स्थित अपने घर से शाम करीब 3 बजे नोनार के लिए निकला। जैसे ही वह पीथापुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पोल संख्या 731/1 और 732/1 के पास से रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी डाउन लाइन पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

वहीं सूचना मिलने पर पहुंची सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। युवक की मौत पर पिता उदयनारायण और मां अमरावती का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।