Chandauli News: दो भाइयो के बीच जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने किया हमला, एक घायल, मुकदमा दर्ज.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत सकलडीहा कस्बा में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर भाइयों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें एक पक्ष घायल हो गया। घटना से चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल का उपचार कराकर मुकदमा दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी उमेश कुमार गुप्ता हलवाई का कार्य करते हैं। बुधवार को उन्हें किसी कार्यक्रम में जाना था।

उमेश के मुताबिक इसी बीच भाइयों ने जमीन बंटवारे को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। दोनों ओर से तू-तू मैं-मैं होने लगी। जब तक उमेश कुछ समझ पाते, दूसरी तरफ के लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें उनका सिर फूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे चीख-पुकार मच गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी पहुंचाई। जहां उपचार कराया गया। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।