Sonbhadra News: रेणुका नदी में एक व्यक्ति डूबा, रेस्कीयू ऑप्रेशन जारी.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा थाना क्षेत्र के झरिया नाला इलाके में स्थित रेणुका नदी में गुरूवार देर शाम घर से पहली बार मछली मारने की बात कहकर एक व्यक्ति निकला था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि नाव से बीच नदी में मछली मारने के दौरान गहरे पानी में व्यक्ति समा गया होगा। वही नदी में एक व्यक्ति के डूबने की घटना से परिजनों सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद नदी किनारे स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय मछुवारों से डूबे शख्स की तलाश करने में जुटी है।

साथ ही पुलिस ने एसडीआरएफ को भी मामले की सूचना दे दी है। मौके पर मौजूद भाई ने बताया की कल शाम को पहली बार मछली मारने के लिए भईया घर से निकला थे और हल्का तैरना जानते थे लेकिन तैरने में माहिर नहीं थे। साथ ही परिजन ने बताया की वो पानी से भी डरते थे। घटना घटित होने के बाद सूचना मिल गईं थी लेकिन बारिश ने लगातार खलल डाल रखा था। जिस वजह से रेस्कीयू ऑप्रेशन में देरी हुई। सुबह पुलिस को सूचना दी गईं, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में आज सुबह से ही स्थानीय मछुवारों द्वारा नदी में खोजबीन की जा रही है। अभी तक डूबे व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है।