Chandauli News: विधायक विकास निधि से 14 लाख 85 हजार की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन विधायक ने स्थानीय लोगों से कराया.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुग़लसराय विधानसभा क्षेत्र के सिद्धार्थपुरम कॉलोनी, हरिशंकरपुर में विधायक विकास से 14 लाख 85 हजार की लागत से सड़क बन रही है। कॉलोनी निवासी आशुतोष के मकान से हौसला प्रसाद के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क और सीवर कार्य का उद्घाटन विधायक मुग़लसराय रमेश जायसवाल ने स्थानीय जनता के हाथों करवाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है, जो स्वयं उद्घाटन नहीं करते हैं। स्थानीय जनता के हाथों उद्घाटन करवा रहे हैं। यह सभी क्षेत्रवासियों का सम्मान है। इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा। शासन स्तर पर विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा। शिलान्यास के अवसर पर संजय पासवान, रामनाथ गुप्ता, धनंजय तिवारी, पप्पू पांडे, अवनीश सिंह, संजय चौहान, अमर बहादुर सिंह, अजय मानू, ओमप्रकाश जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया सहित गांव की देव तुल्य जनता उपस्थित रही।