Chandauli News: लाइसेंसी देशी शराब की दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर किया प्रदर्शन, जेसीबी से किया सड़क जाम.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर दो कालीमहाल रावत बस्ती में घनी आबादी में लाइसेंसी शराब की दुकान खोलने को लेकर हाथ में झाड़ू लेकर महिलाएं, बुजुर्ग, पुरुष और बच्चे लामबंद होकर सड़क जाम कर दो घंटे तक प्रदर्शन किया। रावत बस्ती के लोगों को जैसे ही पता चला कि मोहल्ले में शराब ठेका खुलने जा रहा है,

इसकी जानकारी होते ही क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो गए। मोहल्ले वासियों की महिलाएं हाथ में झाड़ू लेकर सड़क पर उतर गईं। देखते ही देखते काफी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग उनके साथ सड़क पर आकर बैठ गए। मोहल्ले वासियों ने जेसीबी को रोड पर खड़ा कर सड़क जाम कर दिया, जिससे जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खुलेगी। शराब पीने के बाद लोग घरों में आकर मारपीट करते हैं। घर में रखे पैसे को जबरदस्ती ले जाकर दारू पी जाते हैं। यही नहीं, घरों के आदमी महाजनों से कर्ज लेकर शराब पीने लगते हैं, जिससे महाजन पैसे की वसूली को लेकर परिवार में आकर जबरदस्ती पैसे सिलने लगता है। इससे घरों में भुखमरी की स्थिति पैदा हो जाती है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं और इनकी पढ़ाई बाधित हो जाती है।

सूचना पर मौके पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस, पीडीडीयू नगर तहसील के एसडीएम अनूप मिश्रा और सीओ आशुतोष कुमार पहुंच गए। एसडीएम ने लोगों को आश्वासन दिया कि यहां पर कोई शराब ठेका नहीं खुलेगा। तब जाकर मोहल्ले वासियों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।