Chandauli News: जहरीले जंतु के काटने से मजदूर नन्हे की मौत, घर के मुखिया की मौत से परिजनों पर टूटा मुसीबतो का पहाड़.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के कलानी गांव में मंगलवार की रात किसी जहरीले जंतु के काटने से नन्हे भारती 39 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। बता दें कि कलानी गांव निवासी मजदूर नन्हे भारती अपनी पत्नी सलावती देवी 36 वर्ष, पुत्र सूरज 12 वर्ष, पुत्री सावित्री 10 वर्ष, संजना 8 वर्ष और सोना 6 वर्ष के साथ एक झोपड़ी नुमा मकान में रहता था। परिवार का एकमात्र कमाऊं सदस्य रहा नन्हें मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता है। मंगलवार की रात को खाना खाकर वह पड़ोस के मकान में सोने चला गया था। रात्रि में सोते समय किसी जहरीले जंतु में डंस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जानकारी होने पर परिजन इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया ले गए। जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। नन्हे की मौत से पत्नी सलावती देवी तथा बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वही पत्नी तथा बच्चों के समक्ष जीवको पार्जन का गंभीर संकट उठ खड़ा हो गया है। ग्राम प्रधान मुन्ना भास्कर ने पीड़ित परिवार की माली हालत को देखते हुए प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग किया।