Chandauli News: सपा जिला उपाध्यक्ष रमेश यादव समर्थकों संग भाजपा में शामिल, विधायक सुशील सिंह और प्रमुख अजय सिंह ने दिलाई सदस्यता.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। धानापुर कस्बा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में रविवार को समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष क्षेत्र के सोनाहुली निवासी कद्दावर नेता रमेश यादव बबलू ने अपने सहयोगियों के साथ भाजपा का हाथ थाम लिया है। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने हनुमान मंदिर में पर्यटन विभाग के कार्यों के भूमि पूजन समारोह में उन्हें पार्टी में शामिल कराया। वहीं धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

रमेश यादव “बबलू” ने कहा कि भाजपा में प्रत्येक कार्यकर्ता को उचित सम्मान मिलता है और छोटे से छोटे कार्यकर्ता की भावनाओं का ध्यान रखा जाता है। लेकिन अन्य पार्टियों में कुछ लोगों को ही सम्मान मिलता है। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर यह फैसला लिया है और समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ संजय यादव, पंकज यादव सहित आधा दर्जन कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।