Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में तहसील कार्यालय में लगी आग, लोगों ने की जांच की मांग.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
राबर्ट्सगंज तहसील कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की घटना से हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। आग की घटना को स्थानीय लोग सोची समझी साजिश बताकर दस्तावेज जलाने का आरोप लगा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील की छत पर दस्तावेज और कागजात को अलग-अलग जगहों पर जलाये जाने की बात सामने आई है। इस दौरान तहसील कार्यालय से धुआं उठता देखकर फायर ब्रिगेड को स्थानीय लोगों ने सूचना दी।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तहसील के मेन गेट का ताला तोड़कर तहसील कार्यालय की छत पर पहुंचे और काफी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने दो व्यक्तियों को मौके से भागने की जानकारी देते हुए बताया कि जब उन्हे रोका गया तो वो रुके नहीं और मौके से भाग निकले। वही मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने बताया कि छत पर फैली तार में शार्ट सर्किट कि वजह से आग लगी है किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध मामला नहीं है।

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी करण यादव ने बताया कि आग किस प्रकार लगी ये जानकारी नहीं हो पाई। आग लगने की सूचना स्थानीय दरोगा द्वारा दी गई। जिसके बाद फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी रवाना किया गया। मौके पर पहुंचे तो देखा गया कि धुआं ऊपर की तरफ निकल रहा था और दरवाजे पर ताला बंद था।

तख्त और कुर्सी लगाकर ऊपर चढ गया फिर भी पता नहीं चल पाया कि आग कहा से ज्यादा लगी है। इस दौरान दो लोगों को भागते हुए भी देखा गया। जब तक उनको रोका जाता तब तक छत से कूद कर भाग गए। करण यादव ने बताया कि अलग-अलग जगह पर कागज जलते हुए मिले। देखने पर दस्तावेज की तरह लग रहा था जिसमे आग लगी थी।

मौके पर पहुंचे तहसीलदार अमित सिंह ने घटना की बाबत बताया कि साफ-सफाई के दौरान 5:00 बजे के आसपास शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद आग को बुझा दिया गया था। 7:00 बजे के समय जब तहसील चारों तरफ से बंद हो गई थी। केवल चौकीदार था बाकी लोग सब चले गए थे। आग की चिंगारी अंश मात्र रह गई थी कहीं अगल-बगल कागज था जिस वजह से उसमें आग लग गई थी।

बाद में दमकल की टीम और अन्य लोगों की सहयोग से आग बुझा दी गई। महत्वपूर्ण कोई दस्तावेज नहीं था केवल कूड़ा करकट ही था। जिसमे दफ्तर के सड़े गले टाइप का 15 20 साल से जो कागज है उसी को जलाया गया था। सभी महत्वपूर्ण कागज अलमारी में नजीर की देखरेख में संरक्षित रहता है जो लोग भाग रहे थे वह कर्मचारी थे वो डर की वजह से भाग गए थे। छत पर तार बहुत ज्यादा फैलने की वजह से शॉर्ट सर्किट से आग लगी। कोई संदिग्ध मामला नहीं है। हालांकि जांच करने की बात तहसीलदार ने कही है।