Chandauli News: सगी बहनों से रुपयों से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार, ज्वेलरी शॉप से तनख्वाह लेकर घर लौट रही थीं बहनें.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव में एक ज्वेलरी शॉप की दुकान पर काम करने वाली सगी बहनों रुपा वर्मा और रेखा वर्मा से शुक्रवार की देर शाम को 12 हजार रुपये से भरे बैग को छीनकर बदमाश फरार हो गए। दोनों शाम को दुकान से अपनी सैलरी लेकर घर जा रही थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरी रात बदमाशों की तलाश में दौड़ती रही। सीसी फुटेज को खंगाला गया। एक मामले का खुलासा नहीं हुआ कि दूसरी वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, गुरेरा गांव के रहने वाले संतोष वर्मा की पुत्री रेखा वर्मा और रुपा वर्मा चहनियां स्थित एक ज्वेलरी की दुकान पर विगत तीन वर्ष से काम करती हैं।

प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की देर शाम को दुकान बंद होने के बाद साइकिल से महीने की सैलरी लेकर बैग में रखकर साइकिल के पीछे दबाकर अपने घर जा रही थीं। चहनियां वाया सैदपुर हाईवे पर गुरेरा गांव में चौराहे के पास से पल्सर सवार बदमाशों ने बैग को छीनकर भाग निकले। भयभीत लड़कियों ने वहां से शोर मचाते हुए घटना स्थल से कुछ दूरी पर जाकर अपनी-अपनी साइकिल खड़ी कर ग्रामीणों को आपबीती बताई। ग्रामीणों ने चारों तरफ बदमाशों की छानबीन भी की, किंतु वे अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करते हुए कई जगहों पर सीसी फुटेज की छानबीन की। अभी पिछले महीने हुई लूट का खुलासा पुलिस ने नहीं किया कि एक और छिनैती से लोगों में दहशत है।