Chandauli News: राशन वितरण में अनियमितता को लेकर कार्डधारक से मारपीट, वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर-पहाड़पुर में सरकारी राशन वितरण को लेकर कोटेदार और कार्डधारक के बीच पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। कार्डधारक ने कोटेदार पर राशन कम देने और विरोध करने पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

ग्राम मोलनापुर के निवासी अनिल नामक कार्डधारक ने बताया कि वह कोटेदार से राशन लेने गया था। ई-पास मशीन से निकली पर्ची के अनुसार उसके हिस्से में 20 किलोग्राम राशन निर्धारित था, लेकिन कोटेदार द्वारा केवल 15 किलोग्राम ही राशन दिया गया। जब अनिल ने पूरे 20 किलोग्राम राशन की मांग की, तो कोटेदार के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पीटने लगे।

घटना के समय किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर विनोद यादव नामक व्यक्ति ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित अनिल के राशन कार्ड पर कुल चार यूनिट हैं। नियम के तहत प्रत्येक यूनिट पर पांच किलोग्राम राशन निर्धारित है, इस प्रकार उसे कुल 20 किलोग्राम राशन मिलना चाहिए था।

वहीं बताया जा रहा है कि अनिल के परिवार का एक सदस्य अब जीवित नहीं है, जिसे आधार बनाकर कोटेदार ने राशन की मात्रा कम कर दी। हालांकि कार्ड पर अभी भी चार यूनिट दर्ज हैं। इस पूरे मामले में बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि राशन वितरण को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है।

दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। यह मामला न केवल प्रशासनिक अनदेखी को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे गरीबों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है।