Sonbhadra News: खौफनाक सड़क हादसा देख सहमे लोग, एक ही गांव के तीन युवको की मौत से मचा कोहराम.

Story By: चंदन कुमार चोपन।
सोनभद्र। चोपन थाना अंतर्गत पटवध नायरा पेट्रोल पंप के पास एक ख़ौफ़नाक सड़क दुर्घटना होने से स्थानीय लोगों में हड़कंप की स्थित देखने को मिली। शुक्रवार की रात अज्ञात चार पहिया वाहन के तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, टककर इतनी भयानक थी कि बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी के माहौल के बीच मौजूद लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हालांकि डॉक्टरों ने देखते ही तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात मोटर साइकिल UP-64 D 2233 पर सवार तीन व्यक्ति 1-लक्ष्मण गौड़ पुत्र विश्वनाथ उम्र करीब 20 वर्ष, 2. छोटू गौड़ उर्फ अर्जुन पुत्र महेंद्र उम्र करीब 15 वर्ष, 3- चंद्रशेखर गौड़ पुत्र लल्लू उम्र करीब 16 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम बेलछ थाना चोपन जनपद सोनभद्र जो घर से कोटा बारात जा रहे थे कि रात्रि 10 बजे के करीब नायरा पेट्रोल पंप पटवध के सामने अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए तत्काल एंबुलेंस से CHC चोपन भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है। शव को जिला अस्पताल लोढ़ी राबर्ट्सगंज मर्चरी हाउस में रखवाया गया। घटना की सूचना पर परिजन पहुच गए है।