Sonbhadra News: तालाब में उतराया मिला वृद्ध का शव, मचा हड़कंप.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के इकदीरी ग्राम पंचायत की छिपिया गांव में मंगलवार की सुबह वृद्ध का शव तालाब में उतराया मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के इकदीरी ग्राम पंचायत के गोरखा महुअरिया में अनिल के खेत में बने तालाब मे मंगलवार की सुबह शव उतराया मिला। चरवाहा बकरी चरा रहे थे कि तालाब में उतराया शव दिखा।

ग्रामीणों को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।शव की पहचान 60 वर्षीय श्रीराम पुत्र विशुनदयाल के रूप में किया गया। परिजनों के मुताबिक श्रीराम अपने घर से सोमवार की शाम करीब छह बजे निकला था।रात में घर न आने पर लोगों ने पास पड़ोस में खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया।सुबह जब चरवाहों ने तालाब में उतराया शव देखा तो लोगों को इसकी सूचना दी। गांव के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।