Chandauli News: थ्रेसर के पट्टे में फंसकर महिला की हुई दर्दनाक मौत, मचा कोहराम.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर लेहर मड़ई पर सोमवार की देर शाम थ्रेसर से गेहूं दवाते समय पट्टा में फसकर 48 वर्षीय एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना दिए बगैर शव का दाह संस्कार कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार ताजपुर के लेहरा मड़ई गांव निवासी दुलारे यादव की दो पुत्रियां रूबी और गुड़िया और एक पुत्र गुलशन यादव हैं। दुलारे पपौरा में एक टाल पर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। 48 वर्षीय पत्नी मंजू देवी गांव के एक पंडित जी के ट्रैक्टर के माध्यम से गेहूं की थ्रेसरिंग कराने में जुटी थी।

महिला सर पर पगड़ी बांधी हुई थी। अचानक पगड़ी खुलकर थ्रेसरिंग के पट्टा में फंस जाने से पुलिया में बुरी तरह दब जाने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण सकलडीहा सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था। वहीं इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी सकलडीहा कोतवाली पुलिस अनजान रही। पुलिस को बगैर सूचना दिए दाह संस्कार कर दिया गया। इस बाबत सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई थी। सूचना मिलती तो पीएम कराया जाता।