Sonbhadra News: अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत, लगातार हो रहे हादसे से सहमे लोग.

Story By: विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग क्षेत्र के अमिला मोड़ पर रविवार रात को दुःखद घटना घटित हो गईं। अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया जिस वजह से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गईं। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद मौके से चालक ट्रक समेत फरार हो गया।

घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लगातार हो रही दुर्घटना से आक्रोश में दिख रहे थे। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी दिखी। मिली जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमिला मोड़ पटवध के पास रात्रि 9:30 बजे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

वेद प्रकाश यादव (27) पुत्र तुलसी यादव निवासी बिल्ली गांव जो बाइक से मारकुण्डी अपने ससुराल की तरफ जा रहे थे। अमिला मोड के नज़दीक जैसे पहुंचा था बाइक सवार कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मौके पर चोपन पुलिस पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वही दुर्घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।