Chandauli News: होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों में छाया मातम.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी होमगार्ड जवान अंगद मौर्य (55 वर्ष) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। गांव निवासी अंगद मौर्य होमगार्ड के जवान थे। उनकी ड्यूटी मुसंफकोर्ट चकिया में चल रही थी। वह दो दिन से कुछ तबियत खराब महसूस कर रहे थे। रविवार को ब्लॉक मुख्यालय के पास स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराने अपने पुत्र बंटी के साथ आए थे। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद इलाज के लिए वाराणसी जाने को कहा। अपने पुत्र के साथ घर वापस पैसा की व्यवस्था करने जा रहे थे। वह जैसे ही कस्बा में पहुंचे, अचानक से सीने में दर्द होने लगा। जहां आनन-फानन में परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक ने जांच-पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।