Chandauli News: ब्रेक बाइंडिंग के चलते बर्निंग ट्रेन बनने से बची पूर्वा एक्सप्रेस, पायलट और ट्रेन मैनेजर की सूझबूझ से टला हादसा.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेल मंडल के गया रेल रूट पर शनिवार की सुबह हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग के चलते पार्सल बोगी के ब्रेक पैड में आग लगने की घटना से ट्रेन के यात्रियों में हड़कंप मच गया। चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर आनन-फानन आग बुझाई गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

नई दिल्ली से हावड़ा जा रही 12382 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे डीडीयू स्टेशन से खुली थी। ट्रेन तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही थी। तभी चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के पहले ट्रेन के गार्ड डब्बे के पहले पार्सल यान के चक्कों में ब्रेक बाइंडिंग हो गई। कोच के आठों पहिए ब्रेक से सट गए। ब्रेक बाइंडिंग से तेज धुआं निकलने लगा। तेज आवाज के साथ धुआं निकलता देख ट्रेन मैनेजर ने इसकी सूचना चालक को दी।

चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। इसके बाद सुबह 06:37 बजे ट्रेन चंदौली मझवार स्टेशन पर पहुंची। यहां प्लेटफार्म संख्या चार पर ट्रेन को रोक दिया गया। इसके बाद स्टेशन मैनेजर, आरपीएफ, जीआरपी के साथ ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट आग बुझाने में जुट गए। ट्रेन की तेज रफ्तार और ब्रेक बाइंडिंग के चलते कोच के नीचले हिस्से में आग लग गई थी।

यह देखकर रेलकर्मियों का होश उड़ गया। वहीं धुएं को देखकर यात्री भी नीचे उतर आए। फायर इंस्टीग्विशर की सहायता से आग बुझाई गई। इसके बाद ब्रेक बाइंडिंग छुड़ाई गई। सब कुछ ठीक होने पर एक घंटे बाद 07:31 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। यात्रियों का कहना है कि समय से आग का पता चल गया, अन्यथा बड़ा हादसा होना तय था।

आग बुझने पर चालक, ट्रेन मैनेजर और स्टेशन अधीक्षक ने राहत की सांस ली। हालांकि इस घटना से ट्रेनों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा। इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि चालक और ट्रेन मैनेजर की सूझबूझ से समय रहते ब्रेक बाइंडिंग ठीक कर लिया गया। इससे बड़ी घटना नहीं हुई।