Chandauli News: कंपोजिट विद्यालय का बाउंड्री वॉल गिरा, विद्यालय की सुरक्षा रामभरोसे, विद्यालय परिसर में जल जमाव से स्थिति नारकीय.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। शहाबगंज विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय रसिया का बाउंड्री वॉल बीती रात धराशाई हो गया। जिससे विद्यालय परिसर में असुरक्षित हो गया है,और परिसर में छुट्टा पशु विचरण करने लगे हैं। वही बारिश के चलते पूरे परिसर में जल जमाव बना हुआ है। जिससे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय जाने में काफी कठिनाई हो रही है। बता दें कि कंपोजिट विद्यालय रसिया गांव के बाहर स्थापित है। विद्यालय की सुरक्षा के लिए बाउंड्री बाल का निर्माण लगभग 5 वर्ष पूर्ण कराया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि बाउंड्री बाल के निर्माण में मानक की अनदेखी की गई थी। नींव से लेकर दीवाल के निर्माण तक मैटेरियल में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की गई थी।
जिसके कारण कम समय में है बाउंड्री बाल धराशाई हो गयी। जिससे विद्यालय की सुरक्षा रामभरोसे हो गई है। वहीं विद्यालय में इन दिनों जलजमाव से नारकीय स्थिति बनी हुई है और छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय के कमरे में पहुंचना काफी दुखदाई हो गया है। जिससे अभिभावकों में आक्रोश है। भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा ने बाउंड्री वॉल के निर्माण के गडबडी की जांच कराए जाने का मांग किया है। वही खंड शिक्षाधिकारी शहाबगंज अजय कुमार ने बताया कि विद्यालय के बाउंड्री बाल गिरने की सूचना मिली है। जिसे कायाकल्प योजना के तहत पंचायत निधि से पुनः निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है।