Chandauli News: भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ आधा दर्जन महिला पुरुष तस्कर गिरफ्तार.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। बिहार में शराबबंदी के बाद से मुगलसराय से तस्करी का खेल जारी है। पुलिस के लगातार प्रयास के बाद भी तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सोमवार को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिद्धार्थपुरम कालोनी मोड़ चन्धासी से तीन पुरुष और तीन महिलाओं को शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा। उनके पास से 06 झोले में 11 लीटर 700 मिलीलीटर अवैध अंग्रेजी शराब और 47 लीटर अवैध अंग्रेजी बियर बरामद किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। इस बाबत मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ महिला और पुरुष शराब लेकर तस्करी के फिराक में हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर सिद्धार्थपुरम कालोनी मोड़ चन्धासी के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास रखे 06 बैग से 11 लीटर 700 मिलीलीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।