Chandauli News: सुरक्षित रेल परिचालन के लिए लोको पायलटों की पत्नियों की काउंसिलिंग, लोको पायलटों का विरोध शुरू.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। रेल विभाग की महत्वाकांक्षी योजना के तहत ट्रेनों को सुरक्षित चलाने के लिए लोको पायलटों की पत्नियों की काउंसिलिंग की जाएगी। इसके तहत मुख्य लोको निरीक्षक लोको पायलटों के आवास पर पहुंचकर लोको पायलट के सामने उनकी पत्नियों से घर पर क्वालिटी रेस्ट के बारे में जानकारी लेंगे। आठ बिंदुओं पर काउंसिलिंग कर 30 जून तक इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपा जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे में इसकी शुरुआत हो चुकी है। वहीं, इस आदेश के बाद लोको पायलटों का विरोध शुरू हो गया है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता परिचालन की ओर से मुख्य लोको पायलटों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि मुख्य लोको निरीक्षक नामित लोको पायलटों के परिवारीजनों से मिलेंगे। लोको पायलटों की मौजूदगी में सुरक्षित ट्रेन परिचालन के संबंध में विशेषकर घर पर क्वालिटी रेस्ट के संबंध में काउंसिलिंग करेंगे।

इस संबंध में परिवारीजनों से हस्ताक्षर सहित पावती लेंगे और पावती की एक प्रति परिवारीजनों को सौंपेंगे। काउंसिलिंग आठ बिंदुओं पर होगी। इसमें मुख्य लोको निरीक्षक लोको पायलटों के परिवारीजनों को बताएंगे। क्या आपको पता है कि आपका पति अथवा पिता यदि स्वस्थ मन-मस्तिष्क एवं शरीर के साथ गाड़ी का संचालन नहीं करे, तब सुरक्षा एवं घर परिवार के हित में नहीं है। मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए ड्यूटी पर आने से पहले छह घंटे की पूरी नींद आवश्यक है। आप यह सुनिश्चित करें कि विश्राम करते समय लोको पायलट टीवी और मोबाइल से दूरी बनाए रखेंगे। रेलवे के नियमों के तहत ड्यूटी आने से पहले किसी भी तरह का नशा करना वर्जित है। इसके विरोध में लोको पायलटों का विरोध शुरू हो गया है।

लोको पायलटों ने वरिष्ठ मंडल अभियंता प्रयागराज को पत्र लिखकर विरोध जताया है। पत्र के माध्यम से कहा गया कि लोको रनिंग कर्मचारी सख्त रोस्टर एवं सीमित रेस्ट की वजह से अपने पारिवारिक दायित्वों को साधते हुए सुरक्षित रेल संचालन को प्राथमिकता देते हैं। मुख्य लोको निरीक्षकों की ओर से परिवारजनों के क्वालिटी रेस्ट के संबंध में घर जाकर या अन्यत्र उचित स्थान पर काउंसिलिंग करना लोको पायलटों एवं उनके परिवार के लिए निजता का हनन है। ऐसे में इस नोटिस पर पुनर्विचार करें। विरोध करने वालों में शशिकांत दुबे, अनुराग मौर्य, गौरव कुमार, शिवम श्रीवास्तव, अविनाश कुमार, रहीम अली, सुमित राज, प्रवीश कुमार यादव, डीके भास्कर, आईए अंसारी, दीपक कुमार आदि लोग रहे।