Chandauli News: पति से विवाद के बीच आशा कार्यकत्री ने उठा किया खौफनाक कदम कि परिजनों में मच गया कोहराम.
Story By: अशोक जायसवाल, नौगढ़।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव में पति से आपसी विवा में पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन फानन में परिजन उसको लेकर सीएचसी नौगढ़ पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालत देख चिकित्सक ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव की सुषमा विश्वकर्मा आशा कार्यकत्री के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में कार्यरत थी। शुक्रवार की देर रात पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर गेहूं में रखने के लिए घर में रखे जहरीले कीटनाशक पदार्थ को सुषमा ने खा लिया। जिससे थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गयी और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। आनन फानन में परिजन 108 एंबुलेंस से सुषमा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचे।
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। शनिवार की दोपहर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सुषमा की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका का मायका नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव में है। जानकारी होते ही सुषमा के मायके ट्रामा सेंटर पहुंच गए। सुषमा की मौत से उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतका की दो पुत्री और दो पुत्र है। नौगढ़ सीएचसी के अधीक्षक अवधेश पटेल ने बताया कि मृतका सुषमा विश्वकर्मा आशा कार्यकत्री के रूप में देवरी कला गांव में नियुक्त थी। शुक्रवार की रात में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसको सीएचसी लाया गया। जहां पर हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया था। लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।