
Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा थाना क्षेत्र में बीते 8 जून को नगर पंचायत कर्मचारी और उसके दोस्त से मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सेक्टर-01 निवासी प्रिंस कुमार कुशवाहा, विनय पटेल उर्फ मोनू और आदर्श गिरी के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रितेश पाण्डेय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह नगर पंचायत में ड्यूटी पर थे, तब आरोपियों ने उन्हें चिल्ड्रेन पार्क पर बुलाया और मारपीट करने लगे। इस दौरान उनके दोस्त अमित शर्मा जब बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। मिली तहरीर के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर ओबरा पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने बताया 10 जून को शाम 5:30 बजे मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को शारदा मंदिर ओबरा के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 119(1), 115(2), 351(2), 352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।