Sonbhadra News: ABVP ने सोन घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, घण्टों सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
डाला नगर से आने वाली भव्य कांवर यात्रा को ध्यान में रखते हुए चोपन घाट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने SFD के माध्यम से घाट पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया। सावन माह के पवित्र महीने में भव्य कांवर यात्रा प्रत्येक वर्ष जल भरने के लिए चोपन घाट पर बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न स्थानों से भक्त आते है।
चोपन घाट से जल भरकर डाला में विराजमान अचलेश्वर महादेव मंदिर पर जला अभिषेक के लिए प्रस्थान करते हैं। इस अवसर पर प्रांत जनजातीय कार्य संयोजक मनमोहन निषाद ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विकाशार्थ विधार्थी (SFD) पर्यावरण एवं धारणीय विकास के प्रति सामाजिक चेतना एवं विद्यार्थियों के माध्यम से जागरूकता लाने का काम करती हैं।
वही विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज ने बताया कि 10 हज़ार से ज्यादा की संख्या में श्रद्धालु सोन नदी से जल लेकर अश्लेश्वर महादेव मंदिर पर जल अभिषेक करते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद के सदस्य स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम कर रहे हैं। घाट पर बहुत ज्यादा मिट्टी जमाव की वजह से डर था कि श्रद्धालु कहीं मिट्टी में फिसल के गिर ना जाए, सेफ्टी को ध्यान में रखकर स्वच्छता अभियान घाटों पर चलाया गया।