
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव के समीप नेशनल हाइवे 19 पर शुक्रवार की अल सुबह 5 बजे बालू लदी हाइवा ट्रक डिवाइडर और रेलिंग तोड़कर दूसरी लेन में जा पलटी, वहीं एक अन्य ट्रेलर भी बाइक को बचाने में जा टकराई। जिससे हाइवा का चालक काफी देर तक केबिन में फंसा तड़पता रहा। मौके पर पहुंचे एनएचएआई के कर्मचारियों ने ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से बाहर निकालकर तत्काल जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया।

जहां हाइवा चालक राकेश प्रकाश की हालत चिंताजनक बताई गई है। वहीं ट्रेलर के चालक को भी हल्की चोटें आई हैं, जिसे स्थानीय चिकित्सालय में इलाज कराया गया। इस दुर्घटना के चलते नेशनल हाइवे 19 पर आवागमन करीब चार घंटे बाधित रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। एनएचएआई के क्रेन की सहायता से पलटे हाइवा को हटाकर वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया।

बताते चलें कि बिहार की तरफ से हाइवा बालू लादकर वाराणसी की ओर जा रहा था। जैसे ही जेठमलपुर के पास पहुंचा, अचानक ट्रक के सामने एक जानवर आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में हाइवा ट्रक डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में जाकर पलट गई। उसी दौरान वाराणसी से बिहार जा रही एक ट्रेलर सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में हाइवा में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार रही कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी।

आसपास के काफी लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना पाकर तत्काल एनएचएआई की टीम प्रभारी अशोक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हाइवा के केबिन में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। दुर्घटना की वजह से हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात करीब चार घंटे बाधित रहा। क्रेन की सहायता से वाहनों को किनारे कराकर आवागमन शुरू कराया गया।