Chandauli News: बारिश के कारण गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबे बुजुर्ग, पत्नी ने मचाया शोर तो बची पति की जान.

Story By: लकी केशरी/उत्कर्ष जायसवाल.
चंदौली। नौगढ़ तहसील के बजरडीहा गांव में तेज बारिश के बीच एक बड़ा हादसा टल गया। सोमवार देर रात बारिश के दौरान एक कच्चा मकान गिर गया, जिसमें 70 वर्षीय रामदुलारे यादव मलबे में दब गए। सौभाग्य से, उनकी पत्नी अमरावती की समय पर जागने और शोर मचाने से उनकी जान बच गई। रामदुलारे यादव अपने पुराने कच्चे मकान के एक कमरे में सो रहे थे, जब बारिश के बीच मकान अचानक गिर पड़ा। दूसरी तरफ के कमरे में सो रही अमरावती की नींद तेज आवाज से टूटी। जब उन्होंने देखा कि उनके पति का कमरा मलबे में दब गया है, तो उन्होंने जोर-जोर से गांव वालों को पुकारा।

उनकी आवाज सुनकर बेटे संतोष और रितेश पहुंचे और मलबा हटाने लगे, लेकिन काम मुश्किल था। गांव के लोग और ग्राम प्रधान संजय यादव भी मौके पर पहुंचे और सबने मिलकर मलबा हटाया। कुछ देर की कोशिश के बाद रामदुलारे को बाहर निकाला गया। वह बेहोश और घायल थे। उन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्राम प्रधान ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। यह घटना बताती है कि सतर्कता, साहस और एकजुटता से किसी की जान बचाई जा सकती है।