Chandauli News: भारी मात्रा में शराब के साथ पांच तस्करों को आरपीएफ अलीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। लाख कोशिशों के बावजूद मुगलसराय के आस-पास व रेलवे स्टेशनों, यार्डों से शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को रेलवे लोको कॉलोनी हनुमान मंदिर के पास से तस्करी कर ले जा रहे 57.36 लीटर शराब बरामद किया। इस दौरान पांच युवकों का गिरफ्तार किया गया। इस बाबत अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिली कि कुछ लोग शराब लेकर बिहार जाने वाले हैं। इस सूचना पर लोको कॉलोनी हनुमान मंदिर के पास आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची। लोकों गेट पर पांच युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर उनके बैग की तलाशी ली। तलाशी में बैग से 57.36 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस दौरान रोहित कुमार शर्मा निवासी श्री कृष्णा नगर अहरी थाना टाउन, औरंगाबाद, विजय कुमार निवासी बम्हौर शिवसागर, रोहतास, भोला चौधरी निवासी केशव मार्केट भुईया टोला थाना बारुण, औरंगाबाद, भोला साव निवासी डेहरी ऑन सोन, डालमिया नगर, रोहतास और रामाकांत चौधरी निवासी खरहना, कुदरा कैमूर बिहार का चालान किया गया है। सभी तस्कर यहां से शराब बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। जानकारों का कहना है कि पुलिस दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है। जबकि पुलिस बारकोड के माध्यम से दुकानदारों तक आसानी से पहुंच सकती है। तस्करों पर भी कारगर कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल बढ़ा हुआ है।