उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राजनीतिवाराणसी

Chandauli News: मनोज सिंह डब्ल्यू की चेतावनी, 10 दिनों में तारों की मरम्मत और परिवार को मुआवजा दे विद्युत विभाग.

Story By: अरविन्द कुमार, सैयदराजा।

चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू गुरुवार को सुंडेहरा गांव के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विद्युत करेंट की चपेट में आने से मृत बृजेश सिंह चौहान के परिजनों से मुलाकात की। घटना के प्रति दुख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। कहा कि विभाग की लापरवाही से सुंडेहरा के मुन्ना चौहान ने अपने पुत्र को खो दिया। बावजूद इसके विभाग की संवेदना जागृत नहीं हुई। विभाग व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने तक की पहल नहीं की। उन्होंने परिजनों के सामने मोबाइल पर एसडीओ विद्युत से वार्ता कर पीड़ित परिवार को दिए जाने वाले आर्थिक मदद के बारे में जानकारी ली। कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी जेई मौके पर नहीं पहुंचे, न ही बिजली विभाग का कोई अधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने आया, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

ऐसे में मामले में विभाग को चाहिए कि गांव में जगह-जगह लटक रहे जर्जर विद्युत तारों को दुरुस्त करें, ताकि कोई अन्य ग्रामीण करेंट की चपेट में न आए। बताया कि पूर्व में भी दो बैलों की करेंट लगने से मौत हो गई है। बिजली के तार ढीले होकर लटक रहे हैं, जो लोगों के लिए जानलेवा बने हैं। बार-बार शिकायत के बाद भी विभाग ने इसे नजरअंदाज किया, जिस कारण बीते 18 जून को लोहे की छड़ लेकर घर जा रहे बृजेश सिंह चौहान की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पूर्व विधायक ने बिजली विभाग को जर्जर विद्युत तारों की मरम्मत करने के लिए 10 दिन का मौका दिया। कहा कि 13 जुलाई तक समस्या का समाधान व पीड़ित परिवार को मुआवजे की रकम नहीं मिली, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर सुमन्त चौहान, अजय चौहान, अजय मौर्या, लल्लन बिंद, दयाराम यादव, सत्या यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!