Sonbhadra News: चेन पुलिंग के आरोप में चार गिरफ्तार, एक दिन में तीन ट्रेनों में चेन पुलिंग.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
रेलवे सुरक्षा बल चोपन ने तीन अलग-अलग ट्रेनों में चेन पुलिंग की घटनाओं में चार यात्रियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रेलवे सुरक्षा बल से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस में रेणुकूट स्टेशन के पास रात 12:30 बजे हुई। आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी ने आरोपी लातेहार के प्रकाश भोक्ता को पकड़ा। दूसरी घटना चोपन स्टेशन के यार्ड में सुबह 5:30 बजे शक्तिपुंज एक्सप्रेस में हुई।

इस मामले में गढ़वा जिले के दो आरोपियों दिलीप और सिकंदर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली। वही तीसरी घटना रांची-चोपन एक्सप्रेस में विंध्यनगर और दुद्धी नगर के बीच हुई। ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी ने दुद्धी के साकिर हुसैन को चेन पुलिंग करते हुए मौके पर ही रेलवे सुरक्षा बल की सक्रियता से पकड़ लिया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चोपन ने सभी आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को रेलवे न्यायालय भेज दिया गया है।