Chandauli News: अतिक्रमणकारियों की दबंगई आई सामने, प्लांटेशन नष्ट कर जोत डाली जंगल की जमीन, 16 के खिलाफ एफआईआर दर्ज.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। वन विभाग ने प्लांटेशन के पौधों को नष्ट कर कब्जा करने के मामले में अधिकारियों के निर्देश पर मझगाई रेंज के बीट प्रभारी राजेंद्र सोनकर और दूधनाथ यादव ने चकरघटृटा थाने में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर मिलने पर चकरघट्टा पुलिस ने गहिला और केसार गांव के 16 लोगों के खिलाफ भारतीय वन संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के नौगढ़ रेंज के गहिला बीट के कम्पार्ट नंबर 18 हथिनी रोपवानी में लगे वृक्षारोपण में बोना नाली पर उगे पौधे व रोपित पौधों को अवैध रूप से काटकर बोना नाली पाट कर भूमि को खेती योग्य बनाया जा रहा था। कुछ लोगों ने बगल के गड्ढों को भी पाट दिया।
बीट प्रभारी राजेंद्र सोनकर ने बताया कि गहिला गांव के प्रेमनाथ, विमलेश, हरिचरण मना करने के बाद भी नहीं मान रहे थे। नव कर्मियों को अश्लील शब्दों का प्रयोग कर मारपीट पर उतारू हो गए। मझगांई रेंज के गहिला वन ब्लॉक कंपार्टमेंट नंबर 8 में लगाए गए महुअरिया, चुआ, रोपावनी के पौधों को 16 मनबढ लोगों ने नष्ट कर दिया था।
जिसमें बेचन, प्रेम नारायण, बेचू, जयप्रकाश, सरोज, पवन, मंगरु, राजेश, राम निहोर, राजेंद्र, सुरेश, जिलाजीत, प्रेम नारायण, पंकज, भरत यादव, दीपू यादव, रजवंती शामिल थे। वनरक्षक दूधनाथ यादव मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने कुल्हाड़ी से मारने के लिए दौड़ा लिया। वही एक वाचर को पीट दिया।
अतिक्रमणकारियों को जोताई से मना करने पर आग से जलाने की धमकी भी दी। इस संबंध में रेंजर मझगांई प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि नए पौधे हुए हैं प्लांटेशन नष्ट किया गया था। आरोपी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चकरघटृटा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वही मामले में सीओ नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मझगाई रेंज की तरफ से तहरीर दी गयी है कि अतिक्रमणकारियों ने प्लांटेशन नष्ट कर जंगल की जमीन पर खेती कर रहे है। मामले में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चकरघट्टा पुलिस मामले की जांच कर रही है।