Sonbhadra News: मरीज के लिए जीवनदायी एंबुलेंस खुद हुई खस्ताहाल, खराब हुई एम्बुलेंस का वीडियो हुआ वायरल.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत के खंता टोले में नई एंबुलेंस के खराब होने से एक मरीज घंटो उसी में फंसा रहा। एंबुलेंस खराब होने का वीडिओ वायरल होने के बाद लोगों में तमाम तरह की चर्चा हो रही है। एंबुलेंस खराब होने के दौरान परिजन भी काफी परेशान रहे।

उन्होंने किसी तरह डीजल की व्यवस्था कर एम्बुलेंस को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन काफी परेशानी के बाद मरीज को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती किया गया। म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत के खंता टोले में नई एंबुलेंस के खराब होने से रामसहाय (70) पेट दर्द और अचेतावस्था में फंसे रहे। इस दौरान परिजन भी हलकान रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एंबुलेंस के एयर लेने के कारण वह आगे बढ़ ही नहीं पा रही थी।

मरीज के परिजनों ने किसी तरह दो लीटर डीजल का इंतजाम किया तब जाकर एंबुलेंस को कुछ दूर जरूर बढ़ाया गया, लेकिन दूसरी एंबुलेंस मंगा कर मरीज को किसी तरह सीएचसी म्योरपुर में भर्ती किया गया। उधर एंबुलेंस की खराबी को लेकर लोगों में नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने कहा की नई एंबुलेंस खराब होने से उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर पीएन सिंह ने बताया कि उन्हें एंबुलेंस खराब होने की जानकारी नहीं है।उन्होंने कहा कि किस दशा में एंबुलेंस खराब हुई पता कराया जाएगा।