Sonbhadra News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत.

Story By: कन्हैया लाल केसरी, बीजपुर।
सोनभद्र।
बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजानी गांव के नाई टोला में गुरुवार की रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार भीम सिंह(24) पुत्र स्वर्गीय श्याम बिहारी सिंह रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया।

इसी बीच लगातार हो रही बारिश के दौरान गरज चमक के साथ बज्रपात हुआ और मौके पर ही युवक की मौत हो गयी। सूचना पर शुक्रवार को पहुंची बीजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। बताया गया कि रात में तेज बारिश हो रही थी और भीम सिंह अपने बिस्तर पर मोबाइल चला रहा था, इसी बीच गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी और उसी की चपेट में वो आ गया।

घटना के समय परिजन घर के दूसरे कमरे में थे वो तेज आवाज सुन मौके पर पहुंचे, कमरे में पड़े युवक की मौत देख सन्न रह गए। परिजनों ने बताया युवक की अभी शादी नहीं हुई थी। वज्रपात से हुई मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया, परिवार समेत गांव में मातम का माहौल हो गया।