उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र
Breaking Sonbhadra: ट्रेन की पटरी पर मिला युवक का दो हिस्सों में कटा शव, मचा हड़कंप.

Story By: कन्हैया केसरी, ओबरा।
सोनभद्र।
- अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
- ट्रेन की चपेट में आने से सर कटकर हुआ अलग

- रात्रि में मिले शव से क्षेत्र में मचा हड़कंप
- मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर युवक की पूछताछ में जुटी रही

- शव की शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजा गया
- मौके पर पहुंची फॉरेनसिक टीम ने आवश्यक साक्ष्य जुटाये

- शव के पास बीयर की खाली केन और अंडा रोल के साथ कुछ रूपये भी मिले
- ओबरा थाना क्षेत्र के भलुआ टोला के समीप रेल पोल संख्या 134 और 135 का मामला।