Chandauli News: जीआरपी जवानो ने बचाई यात्री की जान, ट्रेन पर चढ़ने के दौरान ट्रेन से गिरकर घसीटता रहा यात्री.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई। जब चलती ट्रेन पर सवार होते समय यात्री का हाथ हैंडल से छूट गया। वह लगभग पचास मीटर तक घिसटता रहा। यह देख कर जीआरपी कर्मियों ने दौड़ कर यात्री को संभाला और उसकी जान बचाई। नई दिल्ली से मालदा टाउन जा रही मालदा टाउन एक्सप्रेस सोमवार की सुबह अपने निर्धारित समय 9.15 बजे से दो घंटे की देरी से 11.09 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। इस बीच एसी कोच बी-3 कोच से एक यात्री पानी लेने के लिए नीचे उतरा। वह पानी लेकर ट्रेन पर सवार होता इससे पहले ही ट्रेन चल दी। वह चलती ट्रेन पर चढ़ने लगा। इसी बीच उसका एक हाथ हैंडल से छूट गया और अनियंत्रित होने के कारण वह गिरने लगा। एक हाथ से हैंडल पकड़े होने के कारण वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच घसीटने लगा । लगभग पचास मीटर तक वह घिसटता रहा। इस बीच एसआई मुन्ना लाल और कांस्टेबल विनय प्रताप सिंह की नजर पड़ी। तभी दोनों ने दौड़ लगाई और किसी तरह यात्री को पकड़ कर ट्रेन पर चढ़ाया। जिससे उसकी जान बच सकी। जीआरपी के इस प्रयास की सराहना हो रही है।