Sonbhadra News: केंद्रीय श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ भरी हुंकार.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
केंद्रीय श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान सोनभद्र में भी विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। बुधवार को कम्युनिस्ट पार्टियों, खेत मजदूर यूनियन, संयुक्त किसान सभा, आदिवासी विकास मंच और मनरेगा मजदूरों ने चूर्क तिराहे से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला।

साबित कर डाला की विपक्ष सरकार के मनमाने फैसलों का विरोध करने की मादा रखती है। बता दे कि प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में 19 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया और एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शकारी आर. के. शर्मा का कहना है कि नए श्रम कोड में मजदूर-विरोधी प्रावधान हैं। उनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं – चारों श्रम संहिताओं को रद्द करना, सभी मजदूरों के लिए 26,000 रुपये न्यूनतम वेतन और 9,000 रुपये न्यूनतम पेंशन की मांग। साथ ही पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, महंगाई पर रोक लगाने और आवश्यक वस्तुओं से जीएसटी हटाने की मांग की।

साथ ही ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, आंगनबाड़ी, आशा और मिड डे मील कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग भी रखी। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे, बैंक, बीमा, कोयला और बिजली जैसे सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण का विरोध किया। उनका कहना है कि नवरत्न का दर्ज़ा प्राप्त प्रतिष्ठानों को कम कीमत पर पूंजीपतियों को सौंपा जा रहा है। जो भारत जैसे देश के लिए न्यायसंगत नहीं।

अन्य वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि यह हड़ताल सिर्फ एक दिन का विरोध नहीं, बल्कि लंबे संघर्ष की शुरुआत है। मजदूर वर्ग अब पीछे नहीं हटेगा-संविधान, अधिकार और रोटी की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। धरना प्रदर्शन को भाकपा के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, लालता तिवारी, सीपी माली, माकपा के जिला मंत्री कामरेड नंद लाल आर्य, कामरेड प्रेम नाथ, भाकपा (माले) के जिला सचिव सुरेश कोल, शंकर कोल, नंद लाल यादव,.एटक के नेता राजेन्द्र प्रसाद, इंटक के नेता हरदेव नारायण तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, सीटू के नेता कामरेड लाल चंद्र, एक्टू के नेता कामरेड कलीम, खेत मजदूर यूनियन के नेता देव कुमार विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम, बसावन गुप्ता, किसान सभा के नेता कामरेड अमरनाथ सूर्य, महेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन भाकपा के जिला सचिव व खेल मजदूर यूनियन के नेता कामरेड आर के शर्मा ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय आम हड़ताल को लेकर चूर्क तिराहे से कलेक्ट्रेट तक भारी संख्या पुलिस फोर्स तैनात रहा।