Chandauli News: सिंचाई विभाग की लापरवाही से माइनर खुलते ही टूटा, धान की रोपाई का संकट गहराया.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के जनकपुर माईनर से जुड़े किसानों को सिंचाई की आस एक बार फिर अधूरी रह गई। लतीफशाह डैम से बुधवार को माईनर में पानी छोड़ने के कुछ ही देर बाद टूट गई, जिससे माईनर को तत्काल बंद करना पड़ गया। ऐन वक्त पर माईनर बंद होने से धान की रोपाई प्रभावित होने का खतरा मंडराने लगा है। क्षेत्र के 22 गांवों के किसानों की धान की सिंचाई जनकपुर माईनर पर निर्भर है। धान का बीज तैयार होने के बाद रोपाई के लिए पानी की मांग बढ़ गई थी। किसानों की मांग पर बुधवार को राइट कर्मनाशा के साथ जनकपुर माईनर को भी खोल दिया गया। लेकिन माईनर के सिल्ट तथा मिट्टी की सफाई न होने के कारण पानी का दबाव पड़ने के कारण माईनर खुलने के महज एक घंटे बाद ही लतीफशाह डैम से 200 मीटर आगे टूट गई।

माईनर का पानी राईट कर्मनाशा नहर में जाने लगा। माईनर का आगे और क्षति न होने पाए, जिसके कारण उसे तत्काल बंद करना पड़ गया। जिससे पिछले वर्षों की तरह माईनर एक बार फिर टूट गई और किसानों को धान की रोपाई के लिए पानी की आस अधूरी रह गई। क्षेत्रीय किसान अखिलेश दूबे, सत्य प्रकाश द्विवेदी, विनोद लाल श्रीवास्तव, रविकांत आदि किसानों का आरोप है कि माइनर की साफ-सफाई तथा मरम्मत के लिए पिछले महीने लाखों रुपए स्वीकृत हुआ था, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण माइनर की सिल्ट सफाई और मिट्टी की सफाई नहीं की गई, जिससे पानी के दबाव के कारण माइनर एक बार फिर विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। किसानों ने चेताया है कि माइनर का तत्काल मरम्मत कर पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।