Sonbhadra News: वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार का निधन, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि.

Story By: राजन जायसवाल, कोन।
सोनभद्र।
कचनरवा ग्राम पंचायत से सटे पिपरखाड़ गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार (80 वर्ष) का सोमवार शाम 7 बजे उनके पैतृक आवास पर आकस्मिक निधन हो गया। वे लंबे समय तक पिपरी, रेणुकूट क्षेत्र में रहकर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे। उनके निधन की खबर से क्षेत्रीय पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
देव कुमार पत्रकारिता में अपनी निष्पक्ष, साहसिक और जनहितकारी लेखनी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने लगभग 35 वर्षों तक आदिवासी बहुल, शोषित, वंचित और दलित वर्ग की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य किया। सामाजिक, राजनीतिक व प्रशासनिक मुद्दों पर उन्होंने अपनी सशक्त लेखनी के माध्यम से आवाज उठाई। मंगलवार को कोन क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर पत्रकार नयन नाथ गुप्ता ने कहा कि देव कुमार पत्रकारिता जगत के एक सशक्त स्तंभ थे। जिन्होंने कलम की ताकत से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज बुलंद की। वहीं पत्रकार देव प्रसाद विश्वकर्मा ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें पत्रकारिता का आदर्श बताया। शोकसभा में आनंद कुमार, जयदीप कुमार, राजन जायसवाल एवं नवीन चंद्र सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।