Sonbhadra News: यूपी सरकार के खिलाफ सपा का हल्ला बोल प्रदर्शन, घुटने के बल पहुंच कर कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक विद्यालय को मर्ज किए जाने के विरोध में प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में घुटने के बल पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल नामित ज्ञापन सौंपा।

नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार लगातर शिक्षा को निचले पायदान पर ले जा रही है, स्कूल को मर्ज कर प्राईवेट विद्यालय को बढ़ावा दे रही है। प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आज स्कूल को मर्ज कर दिया, कुछ दिन बाद गांव के प्राथमिक सेवा केन्द्रों को भी बंद कर मर्ज कर देगी।

वही सरादर पार ब्रम्ह सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में शिक्षा का बाजारीकरण किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा के साथ-साथ बिजली का निजीकरण कर रही है, सरकार में अस्पातलो में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है, सरकार में महंगाई- बेरोजगारी लगातर बढ़ रही है।

आगे जल्द ही मांगों पर समाधान नहीं किया गया तो जिले पर दौरे के दौरान आने वाले मंत्री और मुख्यमंत्री तक का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव मुन्ना कुशवाहा, संभू भारती, सुरेश अग्रहरी, जुनैद अंसारी, लालू यादव, राजेश भारती व महेंद्र भारती सहित अन्य कार्यकर्त्ता शामिल रहे।