Chandauli News: आरपीएफ ने ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का ट्रेन में छूटा हुआ मोबाइल व चार्जर वापस किया.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सुबह रेल मदद के माध्यम से सूचना मिली कि किसी यात्री का मोबाइल 12988 के एस 4 में छूट गया है। सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए 12988 अजमेर सियालदह जो प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, तो देखा कि बर्थ संख्या 43 पर मोबाइल चार्जिंग में लगा हुआ था। जिसे आरपीएफ जवानों ने अगल-बगल के यात्रियों से पूछताछ की कि यह किसका मोबाइल है, तो सभी ने इनकार किया।

तब शिकायतकर्ता के दिए गए मोबाइल नंबर पर सूचना दी गई कि आपका मोबाइल पंडित दीनदयाल उपाध्याय में आरपीएफ के द्वारा उतारकर आरपीएफ पोस्ट पर रखा गया है। अपना पहचान पत्र लाकर अपने सामान को ले जाएं, तब तक मोबाइल ऑन ड्यूटी स्टाफ को सुपुर्द किया गया। शिकायतकर्ता गुलाम मुस्तफा निवासी ग्राम सिरसा थाना मेजा जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश रेसुब पोस्ट डीडीयू पर उपस्थित हुए तथा अपने मोबाइल और चार्जर की पहचान की। सत्यापन सही पाकर उन्हें उनका मोबाइल और चार्जर सही सलामत सुपुर्द किया गया। मोबाइल पाते ही आरपीएफ की पूरी टीम को धन्यवाद अर्पित किया।