Chandauli News: अस्सी हजार के शराब के साथ आरपीएफ अलीनगर पुलिस ने 11 तस्करों को पकड़ा.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। आरपीएफ अलीनगर पुलिस की ओर से शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। एक बार फिर संयुक्त टीम ने शराब की खेप बरामद की और तस्करी के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत 80 हजार रुपये बताई गई। अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि आरपीएफ और अलीनगर पुलिस लगातार ट्रेनों से शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार की रात लोको कॉलोनी के हनुमान मंदिर के समीप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच 11 लोग एक साथ बैग लेकर आते दिखे। उन्हें रोककर बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 68.67 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत 80 हजार रुपये है। गिरफ्तार प्रियांशु कुमार, राकेश कुमार, सागर और जीवन कुमार सभी मुंगेर जिले के निवासी हैं। इसी तरह चनारीक राय वैशाली जिले के निवासी हैं जबकि साहिल कुमार निवासी नेऊरा बाजार, बिहटा, पटना, रवि कुमार निवासी नेऊरा बाजार, पटना, भोला प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 23, डूमराव बक्सर, शंभू कुमार निवासी फत्तेहपुर थाना बेलछी, पटना, मुन्ना कुमार निवासी तुलसीगढ़, नालंदा और ओमकुमार निवासी मैनपुरा थाना फुलवारी, पटना का चालान किया गया है।