Chandauli News: नहर में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम.

Story By: लकी केशरी, नौगढ़ तहसील.
चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जयमोहनी गांव में बुधवार को 38 वर्षीय युवक राजू पुत्र रामगती की कूड़ा रजवाहा माइनर नहर में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह नहर के किनारे टहल रहा था, इसी दौरान पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया और तेज बहाव में डूब गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रिंकी रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पांच वर्षीय पुत्र विवेक और एक माह की नवजात बेटी के ऊपर से पिता का साया उठ गया। मृतक की पत्नी रिंकी का कहना है कि अब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परवरिश कैसे होगी।

ग्रामीणों और परिजनों ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण माइनर नहर की पटरी टूट गई थी, जिससे कई घरों में पानी घुस गया था। इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूचना मिलने पर चकरघट्टा थाना प्रभारी दयाराम गौतम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उप जिलाधिकारी नौगढ़ ने सर्किल लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच शुरू करवा दी और परिजनों को आश्वस्त किया कि जांच पूरी होने के बाद शासन से नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।