Sonbhadra News: पीआरडी जवान का पेड़ से लटकाता मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में शनिवार की सुबह पेड़ से लटकता हुआ पीआरडी जवान का शव मिला। बताया जा रहा है कि दिघुल गांव निवासी 52 वर्षीय रघुबर प्रसाद पुत्र चतुरी राम बीते शुक्रवार की शाम खाना खाने के बाद सो गया। परिजनों ने शनिवार की भोर लगभग 5 बजे घर से करीब 25 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटकता हुआ शव दिखाई दिया।

शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दी गई। ग्राम प्रधान जगत नारायण ने बताया घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस को तत्काल सूचना दिया गया। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक रघुबर प्रसाद के पांच बेटी और एक बेटा कुल छः बच्चे है। जिसमें तीन पुत्रियों का विवाह हो चुका है। 2 बेटी और एक बेटा अविवाहित हैं।