Sonbhadra News: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडेय की मूर्ति स्थापना की भूमि पूजन.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
सनातन धर्म पीठ के बैनर तले शनिवार को सदर ब्लाक के गोरारी गांव के अमृत सरोवर पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडेय की जयंती मनायी गई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी पंकज पांडेय ने विधिवत पूजन-अर्चन करके इनके मूर्ति की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि गांव के अमृत सरोवर के भीटे पर प्र्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडेय की मूर्ति की स्थापना करायी जाएगी। वर्ष 2026 में मूर्ति अनावरण होगा।

उन्होंने बताया कि मंगल पांडेय एक भारतीय सैनिक थे, जिन्होंने सन् 1857 के भारतीय विद्रोह की घटनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके परिणाम स्वरूप ईस्ट इंडिया कंपनी का विघटन हुआ और सन् 1858 के भारत सरकार अधिनियम के माध्यम से ब्रिटिश राज की शुरुआत हुई। वे बंगाल नेटिव इन्फैंट्री की 34वीं रेजिमेंट में एक सिपाही थे। सन् 1984 में भारत गणराज्य ने उनकी स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया। उनके जीवन और कार्यों को कई भारतीय सिनेमाई प्रस्तुतियों में भी चित्रित किया गया है। इस मौके पर राम विलाश पांडेय, राम प्रसाद पांडेय, संतोष कुमार पांडेय, भानू तिवारी, संत कामेश्वर जी महाराज, कृष्ण भूषण पांडेय, शुभम मिश्रा, मुरारी पांडेय, विंध्याचल सोनी, दयाशंकर पांडेय, विवेक कुमार, राज प्रकाश शर्मा, शिव प्रकाश पांडेय व अन्य लोग मौजूद रहे।