Chandauli News: सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस से आरपीएफ ने चार नाबालिक बच्चो को किया रेस्क्यू, एक मानव तस्कर गिरफ्तार.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। आरपीएफ और एसआईबी टीम ने शनिवार को डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन से चार नाबालिगों को उतारा। इस दौरान एक संदिग्ध मानव तस्कर को हिरासत में लिया गया। ट्रेन में चेकिंग के दौरान बच्चों को डरा-सहमा देख आरपीएफ जवानों को शक हुआ, और जब उन्होंने बच्चों से पूछताछ की, तो मामला खुल गया।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जथिन बी राज के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप रावत के नेतृत्व में आरपीएफ, सीआइबी और बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम द्वारा डीडीयू जंक्शन पर ऑपरेशन आहट के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया। शनिवार की सुबह 09:15 बजे डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 07 पर 12987 अप सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस रुकी। इस दौरान संयुक्त टीम जनरल बोगी की चेकिंग कर रही थी, तभी एक जनरल कोच में चार नाबालिग लड़कों को डरे-सहमे हालत में एक व्यक्ति के साथ देखा गया।

जवानों को जब संदेह हुआ, तो उन्होंने बच्चों से पूछताछ की। नाबालिग बच्चों ने बताया कि उनके साथ बैठा व्यक्ति उन्हें जयपुर में एक मेटल की कंपनी में काम करने के लिए ले जा रहा है। इस पर तत्काल संयुक्त टीम ने सभी नाबालिग बच्चों को उतार लिया और उन्हें ले जा रहे युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम राजीव कुमार, उम्र 21 वर्ष, पुत्र मुन्ना मांझी, निवासी अहमदाबाद, थाना खुदागंज, जिला नालंदा, बिहार बताया। सभी नाबालिग बच्चे थाना खुदागंज, जिला नालंदा, बिहार के निवासी हैं। दो बच्चे चौदह वर्ष और दो पंद्रह वर्ष के बताए जा रहे हैं।

नाबालिग बच्चों ने बताया कि आरोपी ने उनके माता-पिता को 14 हजार रुपये महीने की नौकरी की बात कहकर उन्हें जयपुर ले जा रहा है, जहाँ उन्हें प्रतिदिन 12 घंटे काम करना है। बच्चों की काउंसिलिंग कर सभी नाबालिग बच्चों को देखभाल और संरक्षण के लिए रेलवे चाइल्ड हेल्पडेस्क को सुपुर्द किया गया। मानव तस्करी के मामले में आरोपी राजीव कुमार को लिखित शिकायत पत्र के साथ मुगलसराय कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया गया है। मामले में मुगलसराय पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई करेगी।