Chandauli News: पचास हजार इनामिया बदमाश को पुलिस ने दबोचा.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। सैयदराजा पुलिस और एटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में पचास हजार का इनामी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस और यूपी एसटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित पचास हजार रुपये का इनामी अभियुक्त तौहीद, निवासी अमहर जेल रोड थाना कोतवाली जिला सुल्तानपुर को मुखबिर की सूचना के आधार पर सोमवार को धर दबोचा गया।

उक्त गिरफ्तारी करीब 02:15 बजे एनएच 02 हाइवे पर स्थित भतीजा रोड के अंडरपास से की गई। अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त पर मु.अ.स. धारा गोवध अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम और 429 यू.पी.सी. थाना सैयदराजा जनपद चंदौली के तहत मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, 216/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट जनपद चंदौली में भी निरूद्ध चल रहा था। मु.अ.सं.-157/2025 धारा 209 बीएनएस थाना सैयदराजा जनपद चंदौली। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद, मुख्य आरक्षी प्रभाकर पाण्डेय, गौरव सिंह, प्रशान्त कुमार सिंह और एसटीएफ टीम शामिल हैं।